मजदूरों के राज्य की सीमा में प्रवेश को लेकर भिड़ी यूपी-राजस्थान पुलिस, 2 दरोगा घायल
कन्हैया लाल शर्मा, मथुरा: लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में काम के लिए गए प्रवासी कामगार और मजदूर ट्रेन, बस आदि की सहायता से अपने घर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग पैदल ही अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में एक राज्य का बॉर्डर पार करके दूसरे राज्य में जाने में थोड़ी मुश्किल आती है.
ऐसे में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों के प्रवेश को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ही आपस में भिड़ गई. मथुरा के थाना मगोर्रा इलाके में राजस्थान पुलिस प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करवा रहा थी. इस बात को लेकर यूपी पुलिस के अधिकारियों ने आपत्ति जताई. देखते-देखते दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव हो गया. इस घटना में यूपी पुलिस के दो दारोगा और कुछ सिपाही घायल हो गए. दोनों राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया.
दरअसल कोरोना संक्रमण की वहज से घोषित देशव्यापी लॉकडाउनलॉकडाउन में सभी राज्यों ने दूसरे प्रदेशों से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील किया है. बिना मेडिकल चेकअप और उचित व्यवस्था के राज्य बाहर से आने वाले लोगों को अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं. इसी कारण मथुरा से सटे राजस्थान सीमा पर यूपी के सैंकड़ो मजदूरों का जमावड़ा लग गया. ये सभी राजस्थान से यूपी में प्रवेश कर अपने गृह जनपद जाना चाहते थे. राजस्थान पुलिस इन्हें यूपी की सीमा में प्रवेश करा रही थी.
मथुरा के डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि 7-8 तारीख से मजदूरों का दोनों राज्यों में आदान-प्रदान चल रहा था. इसे 9 मई की रात बंद कर दिया गया था. दुर्भाग्यवश अगले दिन सुबह राजस्थान पुलिस के कुछ अधिकारियों का हमारे पुलिस अधिकारियों के साथ विवाद हो गया, जिसे सुलझा लिया गया है. अब तय हो गया है कि जब तक स्थितियां साफ न हों, कोई मजदूर सीमा पार नहीं भेजा जाएगा. अब कोई विवाद नहीं है.
Tags : #Lockdown, #उत्तर प्रदेश, #राजस्थान, #यूपी पुलिस, #मथुरा, #कोरोना संक्रमण, #कोरोना, #राजस्थान पुलिस, #पुलिस, #Uttar Pradesh, #Rajasthan, #Mathura, #Corona, #Coronavirus, #Corona Infection, #Lockdown In India, #लॉकडाउन, #UP Police, #Rajasthan Police, #Up Rajasthan Police Clash,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .