General

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ई फाइलिंग ट्रायल से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट

कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में इस समय लॉकडाउन है और सब कुछ बंद है. इस लॉकडाउन के समय सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अपना काम कर रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ई कमेटी के प्रमुख जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत का काम ठीक प्रकार से चल रहा है.

भारत की सर्वोच्च अदालत सोच रही है कि कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स को ई फाइलिंग के जरिए फाइल किया जा सके, ताकि कोर्ट में कार्यरत क्लर्क को अदालत में आने की जरूरत ना पड़े. इस को लेकर कोर्ट में अभी ट्रायल चल रहा है.

ज्ञात हो कि बहरत में अभी सभी हाईकोर्ट्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा काम कर रही है. अदालत इस दौरान ज़ूम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सॉफ्टवेयर की तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सॉफ्टवेयर से भारत के राज्यों में भी कनेक्टविटी बेहतर हुई है.

भारत में सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस बीच लाइव वेबकास्ट के प्रसारण की भी टेस्टिंग की हो रही है सुरुवात में लाइव वेबकास्ट उनही के लिए होगा जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के ऑफिस से वीडियो लिंक और पासवर्ड दिया जाएगा.

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि दिल्ली में आसमान अक्सर प्रदूषित रहता था, लेकिन अब दिल्ली में तारे भी दिख सकते हैं जो पहली बार ही है.

आने वाले समय में भारत के सभी हाईकोर्ट्स भी लाइव वेबकास्ट के प्रसारण कर सकते है

Tags : #Video Conferencing, #Video Conferencing In Supreme Court, #Web Cast In Supreme Court, #Web Cast Of Live Proceedings In Supreme Court, #E Filing In Supreme Court, #Supreme Court, #Live Telecast In Supreme Court,

Latest News

Categories