General

आजमगढ़ जिले में बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के अंजानशहीद, देवापार, सोहरैया, पतार आदि गांवों में पिछले कई दिनों से लगातार आवारा कुत्ते मर रहे हैं। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि इन जानवरों की मौत केनाइन डिस्टेम्पर नामक बीमारी से हुई है जो कुत्तों से कुत्तों में फैलती है। पिछले 15 दिनों के अंदर अंजानशहीद गांव में एक दर्जन कुत्तों की मौत हो चुकी है। जबकि पास पड़ोस के गांवों में भी कुत्ते मर रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

सगड़ी की उप जिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी ने ग्रामीणों की सूचना पर सज्ञान में लेते हुए संबंधित मेडिकल टीम को जांच का आदेश दिया। टीम ने अंजानशहीद,सोहरैया वाजिद,देवापार गांव जाकर कुत्तो की जांच की। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनोद यादव बताया कि 11 कुत्तों के मौत की सूचना मिली है। बीमार कुत्तों की जांच की जा चुकी है। प्रथम दृष्टया उनके अंदर कैनाइन डिस्टेम्पर (C.C.D.) विकार पाया गया है। यह कुत्ते से कुत्ते में फैलता है।

इस बीच, मिर्जा शारिक बेग नामक ग्रामीण ने कहा कि उन्होंने खुद बीमारी से मरे 11 कुत्तों को दफनाया है। कुत्तों में यह बीमारी लगातार फैल रही है। प्रशासन से मांग है कि समय रहते इसकी जांच की जाय गंभीरता से लिया जाय। ताकि बाद में कोई गंभीर समस्या न हो और लोग भय में न जियें।

Tags : #Canine Cognitive Dysfunction, #Canine Cognitive Dysfunction In Dogs, #CCD Disease In Dog, #CCD Disease, #Canine Cognitive Dysfunction Disease In Dog, #Dogs Death From Canine Cognitive Dysfunction, #Dogs Death From CCD In Azamgarh District, #Dogs Death, #Dog Death From CCD In Uttar Pradesh, #Dogs Death News, #Dogs Death News In Hindi, #Dogs News In Hindi,

Latest News

Categories