पैगंबर टिप्पणी विवाद में यूपी के प्रयागराज में हिंसा और विरोध प्रदर्शन
प्रयागराज और सहारनपुर में पैगंबर पर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता द्वारा की टिप्पणी के विरोध को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा और नारेबाजी की घटनाएं हुई है। प्रयागराज के अटाला इलाके में नमाज के बाद परेशानी तब शुरू हुई जब प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अलग अलग दिशाओं में जाने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
सहारनपुर में भी प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के पूर्व प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। वहीं मुरादाबाद और लखनऊ में भी प्रदर्शन किये जाने की खबर आयी है। लखनऊ में टाइल वाली मस्जिद में हजारों प्रदर्शनकारियों इकठा को गए जिनको पुलिस ने बैरिकेड्स पार करने से रोका दिया, अतिरिक्त महानिदेशक - कानून व्यवस्था श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति को काबू रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और अधिकारी सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाएं रखे हैं। राज्य के अन्य शहरों के कुछ इलाकों में नूपुर शर्मा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता के बयान के विरोध में मुसलमानों ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। कुछ जगहों पर मुस्लिमों ने अपनी मांगों को लेकर जिला अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा।
Tags : #प्रयागराज, #सहारनपुर, #पैगंबर, #भाजपा, #भाजपा प्रवक्ता, #टिप्पणी, #शुक्रवार, #नमाज, #हिंसा, #नारेबाजी, #अटाला, #पुलिस, #पथराव, #आंसू गैस के गोले, #भाजपा के पूर्व प्रवक्ता, #मुरादाबाद, #लखनऊ, #मस्जिद, #बैरिकेड्स, #अतिरिक्त महानिदेशक, #कानून व्यवस्था, #श्री प्रशांत कुमार, #पर्याप्त बल, #अधिकारी, #सोशल मीडिया, #कड़ी नजर, #राज्य, #नूपुर शर्मा, #भाजपा पूर्व प्रवक्ता, #मुसलमान, #मुस्लिम, #जिला अधिकारियों, #ज्ञापन, #उत्तर प्रदेश, # पैगंबर टिप्पणी विवाद, #यूपी, #हिंसा, #विरोध प्रदर्शन,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .