General

मौसम विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत संपर्क में आए 10 लोग क्वारनटीन

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना ने मौसम विभाग में दस्तक दे दी है. नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी|

इसके बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

इसी के साथ यहां पर सैनिटाइजेशन भी किया गया. संपर्क में आये 10 कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है

Tags : #India Meteorological Department, #Mausam Vibhag In Delhi, #Delhi Mausam Vibhag, #Mausam Vibhag Employee Died From Coronavirus In Delhi Ncr, #Mausam Vibhag Update In Delhi NCR, #Mausam Vibhag News Delhi, #Delhi NCR, #Hail In Delhi, #Mausom In Delhi, #Weather Department In Delhi NCR, #Weather Department News In Hindi, #Delhi Weather Department Update In Hindi, #Coronavirus In Mausam Vibhag, #Covid 19 In India Metrological Department, #Covid 19 In Delhi, #Covid 19,

Latest News

Categories