General

राजधानी में फिर बदलेगा मौसम मिज़ाज, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

देश के कई राज्य इस वक्त बाढ़ से प्रभावित है और पहाड़ों में तो भारी बारिश के साथ ही भूस्खलन भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद मौसम थोड़ा ठंडा भरा हो गया है वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 25 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश दर्ज हो सकती है। हालांकि मौसम अभी पूरी तरह से शुष्क नहीं रहेगा। मौसम विभाग ने आज और कल बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दिल्ली-एनसीआर में भी झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

एजेंसी स्काईमेट के मौसम पूर्वानुमान अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय, असम, नगालैंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पश्चिमी हिमालयी राज्यों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी सिरा हिमालय के तराई क्षेत्रों पर पहुंच गया है। जबकि पूर्व में यह उत्तर प्रदेश के बहराइच और वाराणसी से बिहार में गया और पश्चिम बंगाल में बांकुरा तथा दिघा होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्सों तक पहुंच गई है। मॉनसून ट्रफ के चलते अचानक गरज वाले बादल विकसित होने की वजह से कई क्षेत्रों में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कई इलाको में जैसे पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल बारिश का क्रम बना हुआ है। ज्यादातर स्थानों पर रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

Tags : #IMD, #Rainfall, #Rainfall In Delhi, #Rainfall In Arunachal Pradesh, #Rainfall In Sikkim, #Rainfall In West Bengal, #Rainfall In Meghalaya, #Rainfall In Assam, #Rainfall In Nagaland, #Rainfall In Odisha, #Rainfall In Punjab, #Rainfall In Arunachal Pradesh, #Rainfall In Sikkim, #Rainfall In West Bengal, #Rainfall In Meghalaya, #Rainfall In Assam, #Rainfall In Nagaland, #Rainfall In Odisha, #Rainfall In Punjab, #Weather Forecast, #Skymet Agency,

Latest News

Categories