General

योगी सरकार देगी अपराध मुक्त शासन : पहले एक्शन में हो गया 3 अधिकारी का सस्पेंशन

उत्तर प्रदेश में चुनाव ख़तम होते ही योगी सरकार अब फिर से अपराध मुक्त शासन पर जोर हैं और जो अधिकारी अपने काम में भ्रष्ट या लापरवाही करते हैं योगी सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है इस कड़ी में सबसे पहले औरेया के जिला अधिकारी सुनील वर्मा पर हुआ है, अधिकारी सुनील वर्मा को उनके पद से ससपेंड कर दिया है

अधिकारी सुनील वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार व लापरवाही की लगातार शिकायत मिली रही थी, वहीं सोनभद्र के डीएम टीके शिबू भी सस्पेंड हो गए हैं उनके खिलाफ अवैध खनन व निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, और साथ ही साथ गाज़ियाबाद सिटी के एसएसपी पवन कुमार को भी उनके पद से सस्पेंड कर दिया है।

पवन कुमार के खिलाफ पुलिस डिपार्टमेंट में अपराध नियंत्रण में लापरवाई व भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी।

Tags : #मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, #उत्तर प्रदेश, #योगी सरकार, #औरैया, #डीएम सुनील वर्मा सस्पेंड, #सोनभद्र, #डीएम सोनभद्र, #टीके शिबू, #डीएम औरैया, #सुनील कुमार वर्मा, #गाज़ियाबाद, #एसएसपी पवन कुमार पर, #एसएसपी, #पवन कुमार पर, #भ्रष्‍टाचार, #अपराध नियंत्रण, #अपराध मुक्त शासन, #,

Latest News

Categories