18+ के सभी लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा डोज 10 अप्रैल से
कोरोना वैक्सीनेशन का अगला फेज 10 अप्रैल 2022 से शुरू होगा। 18 साल से जयादा उम्र के लोगों 10 अप्रैल 2022 से कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगवा सकते हैं इस फेज को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रिकॉशन डोज का नाम दिया है। इस बार भी हेल्थ वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए ये वैक्सीनेशन मुफ्त होगा। अन्य व्यस्कों लोगो को वैक्सीन लगवानी के लिए 600 रुपए का भुगतान करना होगा।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोवीशील्ड वैक्सीन की कीमत प्रिकॉशन डोज में 600 रुपए राखी गई है। इसके बाद इस पर टैक्स भी लगेगा। कुल मिलाकर कोरोना की प्रिकॉशन डोज की कीमत आपको 600 रुपये से ज्यादा देनी होगा।वहीं दूसरी वैक्सीन कोवावैक्स को लेकर पूनावाला ने कहा कि कोवावैक्स को जब बूस्टर डोज के तौर पर अनुमति मिलेगी तो इसकी कीमत 900 रुपए होगी और अलग से इसपर टैक्स लगेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों में करीब 96% फीसदी लोगों को सिंगल डोज लग चुका है। वहीं देश में अबतक 83% लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं। देश में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं। जबकि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
Tags : #कोरोना वैक्सीनेशन, #कोरोना वैक्सीन, #स्वास्थ्य मंत्रालय, #डोज, #हेल्थ वर्कर्स, #वैक्सीनेशन, #वैक्सीन, #सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, #सीईओ, #अदार पूनावाला, #कोवीशील्ड वैक्सीन, #प्रिकॉशन डोज, #टैक्स, #वैक्सीन कोवावैक्स, #पूनावाला, #कोवावैक्स, #बूस्टर डोज, #स्वास्थ्य मंत्रालय, #देश, #फ्रंटलाइन वर्कर्स, #बूस्टर डोज,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .