Health

दिल्ली में बढ़ने लगे मामले क्या फिर डराने लगा है कोरोना

राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों एकाएक बढ़ गए है अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं और कोरोना से हालात और बिगड़ते हैं तो दिल्ली में फिर से कोरोना को रोकने के लिए पाबंदिया लग सकती हैं दिल्ली में गुरुवार को राजधानी के एक स्कूल में कोरोना का मामला सामने आया। वहीं दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चो में कोरोना के कई मामले मिले है। अब स्कूलों में कोरोना के मामले में तेजी सामने आने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम स्कूलों के लिए एसओपी जारी होगी।

वहीं दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों से आग्रह किया है कि स्कूल में एक भी केस मिलने पर शिक्षा निदेशालय को सूचित करे। इसके बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल को बंद किया जाए या स्कूल की उस विंग को बंद किया जाए और स्कूल में स्टूडेंट्स, टीचर्स, और स्टाफ मास्क लगाए रखे

राजधानी में बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण DDMA की मीटिंग 20 अप्रैल को होनी है। और इस मीटिंग में बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए विचार हो सकते है

Tags : #कोरोना, #कोरोना नियंत्रण, #देश, #लोग, #सोशल डिस्टेंसिंग, #मास्क, #राजधानी, #दिल्ली, #केस, #कोरोना पाबंदिया, #गुरुवार, #स्कूल, #दिल्ली एनसीआर, #दिल्ली सीएम, #अरविंद केजरीवाल, #एसओपी, #शिक्षा निदेशालय, #प्राइवेट स्कूल, #सरकारी स्कूल, #स्कूल बंद, #स्कूल विंग, #स्टूडेंट, #टीचर्स, #स्टाफ, #दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, #DDMA, #मीटिंग, #अप्रैल, #नियंत्रण,

Latest News

Categories