रिकॉर्ड 11 दिन में तैयार हुआ DRDO का 1,000 बेड वाला कोविड अस्पताल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में डीआरडीओ निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का किया दौरा किया. नए अस्पताल में 1,000 बेड की क्षमता है, जिसमें 250 आईसीयू बेड शामिल हैं, जो गंभीर मरीजों के लिए सुरक्षित हैं.
केजरीवाल ने कहा कि अभी के लिए अस्पताल में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं, जिनमें से 5,300 भरे हैं. डीआरडीओ का 1,000 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल बन कर तैयार है, मैं दिल्ली के लोगों की ओर से केंद्र सरकार को इसके लिए धन्यवाद देता हूं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल का दौरा किया. डीआरडीओ ने 11 दिनों में दिल्ली कैंट इलाके में अस्थाई ढांचे के रूप में अस्पताल का निर्माण किया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी के लिए अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है, हमारे पास 15,000 से अधिक बेड हैं, जिनमें से 5,300 बेड ही भरे हैं. आईसीयू बेड की कमी है. यदि कोविड के मामलों कोई उछाल आता है, तो हमारे लिए ये कोविड बेड बहुत महत्वपूर्ण होंगे.
सीएम ने ट्वीट कर कहा, डीआरडीओ का 1,000 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल बन कर तैयार है. दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं. इसमें 250 बेड आईसीयू के हैं. इस वक्त दिल्ली में इसकी बहुत जरूरत है.
उन्होंने कहा कि भले ही अस्पतालों में भर्ती होने की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन यह सुविधा बहुत सारे लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी, जिन्हें बेड की तत्काल आवश्यकता है.
दिल्ली में आज 23136 टेस्ट हुए और 2244 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, पॉजिटिव रेट 9.69 फीसदी रहा है. 24 घंटे में 3083 ठीक हुए हैं जबकि 63 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाई है. दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 99444 के आंकड़े तक पहुंच गई है. वहीं 71339 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. अभी 25038 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 3067 लोगों मौत हुई है.
Tags : #Arvind Kejriwal, #DRDO, #ICU Bed, #Drdo 1000 Bed Hospital, #Covid Hospital, #Covid Hospital In Delhi, #Hospital In Delhi, #Delhi, #DRDO Hospital, #Coronavirus Hospital, #Delhi News, #DRDO News, #Covid 19 News,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .