इटली को पछाड़ भारत छठे नंबर पर पहुंचा, देश में कोरोना डेथ रेट भी बढ़ा
भारत में जून आते ही कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है. अब देश में रोज 9000 के करीब नए केस आ रहे हैं. देश में शुक्रवार देर रात तक कोविड-19 के केस की संख्या 2.36 लाख पार कर गई. इससे ज्यादा चिंता की बात यह है कि भारत में डेथ रेट भी बढ़ गया है. भारत अब सबसे अधिक केस के मामले में इटली को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर आ गया है. इटली सातवें नंबर पर खिसक गया है. सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. सबसे अधिक मौतें भी अमेरिका में ही हुई हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के कुल केस करीब 2.26 लाख थे. ‘वर्ल्डमीटर्स’ के मुताबिक रात होते-होते भारत में 9300 केस और बढ़ गए. इस तरह अब भारत में कुल केस बढ़कर 2.36 से ज्यादा हो गए हैं. इटली में इस दौरान करीब 480 केस आए. इस तरह अब वहां 2,34,531 केस आ चुके हैं. इटली अब सबसे अधिक केस की गिनती में भारत से पीछे हो गया है.
भारत में जिस तेजी से केस बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि वह स्पेन और ब्रिटेन को भी जल्दी पीछे छोड़ देगा. स्पेन में अभी 2.88 और ब्रिटेन में 2.83 लाख केस हैं. इन देशों में नए केस आने की संख्या काफी कम हो गई है. वहीं, भारत में पिछले तीन दिन से 9000 से अधिक नए केस आ रहे हैं. ऐसे में लग रहा है कि भारत छह दिन में इन दोनों देशों को पीछे छोड़ सकता है.
भारत में नए केस बढ़ने से ज्यादा चिंता की बात यह है कि देश में डेथ रेट भी बढ़ गया है. एक दिन पहले तक भारत में डेथ रेट 4 (10 लाख आबादी पर) थी. यह बढ़कर पांच हो गई है. हालांकि, दुनिया के ज्यादातर देशों के मुकाबले यह अब भी कम है. लेकिन डेथ रेट बढ़ना खतरे का संकेत है. भारत में पिछले कुछ दिन से रोजाना 200 से अधिक लोग कोविड-19 की वजह से जान गंवा रहे हैं. डेथ रेट बढ़ने का मतलब यह है कि भविष्य में यह संख्या और बढ़ सकती है.
Tags : #Britain, #Spain, #Italy, #India, #America, #Coronavirus, #Covid 19, #India On 6th Place In Coronavirus, #Covid 19 In India, #Coronavirus In India, #Coronavirus Cases, #India Coronavirus Update, #Death Rate Goes Higher In India From Coronavirus,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .