Health

शराब के शौकीनों को दिल्ली में सस्ती शराब अब नहीं मिलेगी: दिल्ली सरकार का आदेश

शराब के शौकीनों को दिल्ली में सस्ती शराब अब नहीं मिलेगी: दिल्ली सरकार का आदेश

शराब के शौकीनों को दिल्ली सरकार ने एक बड़ा झटका दिया है 1 मार्च 2022 से अब दिल्ली में सस्ती शराब नहीं मिल सकेगी दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग एक आदेश कर कहा है की अब दिल्ली में MRP पर ही शराब बेचीं जा सकती है । बाईट दिनों की बात की जाये तो कुछ दिनों से फ्री शराब के चक्कर में एक बेकार माहौल बना हुआ था जिस कारन अलग अलग जगह से बहुत शिकायत आ रही थी

दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा से भी लोग मुफ्त शराब के चक्कर में वाइन शॉप पे भीड़ लगा रहे थे, जिसकी कारन दिल्ली में हर जगह शराब को लेकर काफी भीड़ देखने को मिल रही थी।

पर अब दिल्ली सरकार ने इस संबंध में नया आदेश जारी कर ये स्पष्ट कर दिया है कि अब दुकानदार शराब MRP पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दे सकते है, अब दुकानदार MRP पर ही शराब बेच सकते है।

Tags : #Delhi Government, #Excise Department, #Sharab Ka Theka Near Me, #Delhi Liquor, #Theka In Delhi, #शराब का ठेका, #Liquor Shop In Delhi, #MRP,

Latest News

Categories