Health

कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण देश में सफल रहा

कोरोना वायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण देश में सफल रहा है। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज पर प्लाज्मा तकनीकी का इस्तेमाल किया गया था। सोमवार को वेंटिलेटर से हटाने के बाद भी उसकी स्थिति बेहतर है। अस्पताल ने हाल में प्लाज्मा तकनीक का ट्रायल शुरू किया था। इसमें कोरोना से ठीक हो चुके लोगों का प्लाज्मा संक्रमित व्यक्ति पर चढ़ाया जाता है।

असल में एक ही परिवार के कई लोग बीमार होने के बाद भर्ती हुए थे, जिनमें दो वेंटिलेटर पर थे। इस बीच, वेंटिलेटर पर रखे एक मरीज की मौत हो गई, दूसरा वेंटिलेटर पर ही था। दिल्ली के इस 49 वर्षीय मरीज पर ही परीक्षण हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार एक व्यक्ति के खून से अधिकतम 800 मिलीलीटर प्लाज्मा लिया जा सकता है।

वहीं, कोरोना मरीज के शरीर में एंटीबॉडीज डालने के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा चढ़ाते हैं। मैक्स अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने बताया, इलाज में प्लाज्मा तकनीक कारगर साबित हो चुकी है। जिसने रक्त दिया वह मरीज तीन सप्ताह पहले ही ठीक हो चुका है। ब्यूरो

Tags : #Plasma Therapy, #Plasma Test, #Plasma Test Successful In Treating Corona Virus For The First Time In India, #Plasma Therapy Successful In Coronavirus In India, #Plasma Therapy Treatment In India, #Plasma Therapy In Coronavirus In India, #Covid 19 Treatment From Plasma Therapy Successful, #Plasma Therapy In India, #Successful Covid 19 Plasma Therapy, #Successful Coronavirus Plasma Treatment, #Plasma Test Successful In Coronavirus Treatment In India, #Coronavirus, #Covid 19, #Coronavirus In India, #Coronavirus Treatment In India,

Latest News

Categories