Health

Lockdown के दौरान सरकार घर-घर बांटे रही है कंडोम

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आशा बहुओं द्वारा घर-घर जाकर परिवार नियोजन की किट बांटी जा रही हैं. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान परिवार के सभी लोग घर पर ही हैं. कोई बाहर नहीं निकल रहा है, ऐसे में लोग फैमिली प्लानिंग ठीक ढंग से कर पाएं, इसके लिए परिवार नियोजन की किट घरों तक पहुंचाई जा रही हैं.

कोरोना वायरस के संकट काल में घरो में कैद पति-पत्नी कहीं फैमिली प्लानिंग को एक मनोरंजन का साधन न बना लें. इसके लिए सरकार भी खासा परेशान है. इस पर परिवार कल्याण ACMO वीरेंद्र कुमार का कहना है कि लॉकडाउन में जनसंख्या में बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. इसी को लेकर हर घर में परिवार नियोजन के किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि परिवार नियोजन किट में कंडोम, माला-डी और कॉपर टी रहता है. इससे लोग लॉकडाउन के दौरान भी अपनी फैमिली प्लानिंग सही से कर पाएंगे. आशा बहू परिवार नियोजन के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही हैं.

Tags : #Up Government Distributing Condoms, #Family Planning During Lockdown, #Lockdown In Ballia, #Family Planning, #Family Planning Metthod, #Family Planning In Ballia, #Ballia, #Condoms, #Condom Distribution, #Condoms Distribution In Ballia, #Pariwar Niyogen, #Mala D, #Copper T, #ACMO, #ACMO Ballia, #Health Department Ballia, #Health Department, #Lockdown, #Coronavirus, #UP Government,

Latest News

Categories