बिहार के लिए रवना मजदूरों का जत्था, एक बीमार आदमी से कई लोगों में फैला सकता है कोरोना
24 घंटे के भीतर 1400 प्रवासी पहुंच जाएंगे बिहार की सीमाओं पर, मुख्य सचिव ने सभी डीएम को किया अलर्ट लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए बिहार में फिर से प्रवासियों का एक जत्था आने वाला है। विभिन्न प्रदेशों से मिल रही सूचनाओं के आधार पर लगभग 1400 लोग 24 घंटे में बिहार की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। जिलों के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए शनिवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों और एसपी को खासतौर पर प्रवासियों के आगमन को लेकर सचेत रहने का फरमान जारी कर दिया है। हाल के दिनों में बिहार में 8 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें बाहर से आने वाले लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से जो भी लोग बिहार के सीमा में दाखिल होते हैं उनकी बॉर्डर पर ही जांच कराई जाए और ऐसे सभी लोगों को सीमावर्ती क्षेत्र के आसपास बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि जांच के क्रम में प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जाए। मुख्य सचिव ने साफ तौर पर कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की शत-प्रतिशत जांच होनी चाहिए ताकि दूसरे लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की आशंका को कम किया जा सके।
सबसे बड़ा खतरा संक्रमित होकर प्रवासी पहुंच रहे बिहार : अरवल में गुड़गांव से 19 अप्रैल को आया हुआ व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया 2 सारण में एक व्यक्ति गुजरात के वडोदरा से 19 अप्रैल को पहुंचा, जांच में वह भी कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया 3… बांका और भागलपुर के 2 लोग मुंबई से एंबुलेंस से भागलपुर पहुंचे, जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए बांका में मुंबई से 4 लोग एंबुलेंस से पहुंचे, इनमें से दो को कोरोनावायरस संक्रमित पाया गया
दिल्ली के रघुवर नगर में राजमिस्त्री का काम करने वाला एक व्यक्ति ट्रक से 14 अप्रैल को कोईलवर पहुंचा, वहां जांच करने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया भोजपुर में एक व्यक्ति कानपुर से एंबुलेंस द्वारा पहुंचा जांच में वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया हरियाणा से कुछ लोग औरंगाबाद बॉर्डर पर पहुंचे वहां स्कूटर मंगा कर अपने घर चले गए, जांच में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए पटना के बेउर मोहल्ले के तीन लोग मुंबई से एंबुलेंस लेकर पहुंच गए। जांच में बाद में तीनों कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए।
Tags : #Migrants, #Bihar Migrants, #Bihar Border, #Bihar, #Labour, #Bihar Labour, #Daily Wages Workers, #Bihar Police,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .