India

संभल में २० बंदर की रह्सयमय मौत

उत्तर प्रदेश के में संभल में पिछले दो दिन में करीब २० बंदरो की मौत हो गई है अभी बंदर की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है जांच की जा रही है बंदरो की मौत का क्या कारण है

बंदरो की मौत कुछ जहरीला पधारत खाने से हुई है या कोइ और कारण है साथ ही साथ बंदरो की मौत की वजह का कोरोना कोई लिंक तो नहीं है वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृत बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, गांव वालों को डर है कि बंदरों की मौत की वजह कहीं कोरोनावायरस न हो, क्योंकि इस सप्ताह कोरोना वायरस से अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक बाघ की मौत हो गई थी।

हालां की कोरोना का जानवरों में संक्रमण के कोई तथ्य तो अभी नहीं है न ही किसी शोध में जानवरो में कोरोना होने की अभी कोई पोस्ती हुई है

Tags : #Sambhal, #Uttar Pradesh, #Monkeys Dies In Sambhal, #Monkeys Dies In Uttar Pradesh, #Monkeys Die From Mysterious Disease, #Coronavirus, #Covid 19, #Monkey,

Latest News

Categories