हैदराबाद रेप केस आरोपियों का एनकाउंटर हैदराबाद पुलिस द्वारा - पीड़िता के पिता ने कहा अब मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी
आज सुबह हैदराबाद में जानवरों की डॉक्टर के साथ रेप और फिर निर्मम हत्या के आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने ढेर कर दिया है कई दिनों से आम लोगो में इस घटना को लेकर काफी रोष था और लोग द्वारा आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही थी। यहां तक कि एक आरोपी की मां ने चारों को उसी तरह जिंदा जलाने तक को कह दिया था, जैसे पीड़िता के साथ किया गया था।
हैदराबाद में जानवरों की डॉक्टर के साथ रेप और फिर निर्मम हत्या के आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने ढेर कर दिया
हैवानियत भरी इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश था, आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही थी
इस पर पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि अब जाकर उनकी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंग रेप और फिर निर्मम तरीके से हत्या करने वाले चारों आरोपी शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस कार्रवाई पर रेप पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी। हैदराबाद पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों को सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वह पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए।
हैदराबाद पुलिस एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए हैदराबाद गैंग रेप विक्टिम की बहन ने कहा, आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। हमें समय से पहले इंसाफ मिला गया है। मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे। वहीं रेप दरिंदगी का शिकार हुईं वेटनरी डॉक्टर के पिता ने कहा, मेरी बच्ची को मरे 10 दिन हो गए। मेरी बच्ची की आत्मा को अब शांति मिलेगी। मैं तेलंगाना सरकार को बधाई देता हूं।
इसके अलावा 16 दिसंबर, 2012 को गैंगरेप और हत्या का शिकार हुई निर्भया की मां ने भी इस पुलिस एनकाउंटर को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगो में बहुत आक्रोश था और इससे रेप पीड़िता के परिजनों को न्याय मिला है। बता दें कि हैवानियत भरी इस घटना के सामने आने के बाद से ही देशभर में आक्रोश था। गैंग रेप आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की जा रही थी। यहां तक कि एक आरोपी की मां ने चारों रेप आरोपी को उसी तरह जिंदा जलाने तक को कह दिया था, जैसे पीड़िता के साथ किया गया था
Tags : #Hyderabad, #Rape Case, #Hyderabad Police, #Encounter, #,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .