87वां स्थापना दिवस पर भारतीय वायुसेना में दिखाया दम
भारतीय वायु सेना ने ८७ वे स्थापना दिवस पर हिण्डोन एयर फाॅर्स स्टेशन ग़ज़िआबाद में दिखाया शौर्य और दम
आज इंडियन एयर फाॅर्स ने ग़ज़िआबाद स्थित हिण्डोन एयर फाॅर्स स्टेशन में अपना ८७ व स्थापना दिवस मनाया जिस के मुख्या अथिति थे एयर चीफ मार्शल आर के स भदौरिआ , आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत और नवल चेइफ़ कर्मबीर सिंह , वायु सेना के स्थापना दिवस में सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर और वायु सेना के अफसर भी शामिल हुए
इस आयोजन का मुख्य झांकी थी इसमें शामिल भारत की शान भारत के जांबांज अफसर जिन्होंने
५४ एयर क्राफ्ट ,१९ फाइटर प्लेस , ७ ट्रांसपोर्ट क्राफ्ट , २० हेलीकॉप्टर के द्वारा हार्ट फाउंडेशन और तरह तरह के करतब और कलाबाजी से वहीं पर उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया , इस परेड में चिनूक , अपाचे , धुरुव और सारंग हेलीकाप्टर ने अपने करतब का दम दिखाया
स्थापना दिवस में पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले मिराज-2000 विमान , तेजस , सूर्य किरण , तेजस , सुखोई फाइटर प्लेन ने अपना कौशल दिखा कर शाबित कर दिया की जो भारत की तरफ आँख उठेगा मिटी में मिल जायेगा . हम शांति प्रिय जरूर हैं इसे हमारी कमजोरी न समझी जाये
जिन पायलटों ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था, वो भी आज वायुसेना दिवस के जश्न में शामिल हुए , बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का F-16 विमान गिराने वाले वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने भी आज मिग उड़ा कर अपने शौर्य का परिचय दिया.
वायु सेना का एयर शो करीब एक घंटे तक चला जिसमें आकाश गंगा टीम कमांडो गरुड़, एयर वरियोर शो ओ वारियर पुराने विमान से लेकर नई जनरेशन ट्रेनर विमान ने करतब दिखाया
१ अप्रैल १९३३ को भारतीय वायु सेना की पहली उड़ान हुई थी
आज भारतीय वायु सेना के पास २०८२ एयर craft, ६९४ अटैक क्राफ्ट , ६९२ हेलीकॉप्टर , ३५४ ट्रेनर craft, ५२० फाइटर प्लेन , २४८ ट्रांसपोर्ट प्लेन भारत की वायु शक्ति को दर्शाता है भारत आज संसार की ४ थी सबसे बड़ी वायु सेना कहलाती है
Tags : #87th IAF Day, #Indian Air Force, #Indian Air Force Day, #Hindon Air Base, #Ghaziabad,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .