India

सेना दिवस पर जनरल नरवणे ने शूरवीरों को किया सम्मान, पीएम बोले हमें आप पर गर्व

आज सेना अपना 72वा सेना दिवस मन रही है इस अवसर पर आज दिल्ली में सेना द्वारा भव्य परेड का आयोजन किया गया। जिसकी सलामी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने ली| सेना दिवस के अवसर पर अपने कौशल, शौर्य और बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले जवानों को सेना द्वारा मेडल से सुशोभित किया गया। थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड का निरीक्षण भी किया।

पीएम मोदी बोले- हमें सेना पर गर्व : 72 सेना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की सेना मां भारती की आन बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।

72वे सेना दिवस के आयोजन के अवसर आज सुबह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 72वे सेना दिवस के अवसर पर सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags : #Army Day 2020, #Cds, #Air Force Chief, #Navy Chief, #National War Memorial, #Delhi, #Chief Of Defence Staff, #General Bipin Rawat, #General Manoj Mukund Narawane, #Air Chief Marshal RKS Bhadauria, #Navy Chief Admiral Karambir Singh,

Latest News

Categories