भूमि पूजन से पहले असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट- बाबरी जिंदा है
Babri Zinda Hai हैदराबाद सांसद Asaduddin Owaisi ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बाबरी मस्जिद थी है और रहेगी। ओवैसी ने इससे पहले राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर एतराज जताया था।
हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद पर किया ट्वीट
ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा- बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी
बाबरी जिंदा है हैशटैग के साथ एआईएमआईएम नेता का ट्वीट
भूमि पूजन कार्यक्रम में मोदी के शामिल होने का किया था विरोध
अयोध्या में भूमि पूजन से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद पर ट्वीट किया है। ओवैसी ने बाबरी जिंदा है हैशटैग के साथ ट्वीट किया। बता दें कि हैदराबाद सांसद ओवैसी ने राम मंदिर भूमि पूजन में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर एतराज जताया था।
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह। एआईएमआईएम नेता ने हैशटैग बाबरी जिंदा है के साथ इस ट्वीट को शेयर किया। बताते चलें कि ओवैसी ने पीएम मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह संविधान सम्मत नहीं होगा।
इस बीच ओवैसी के ट्वीट के बाद ट्विटर पर भी तेजी से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोगों ने उन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का आरोप लगाया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, भारतीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का आप सम्मान नहीं कर रहे हैं। इससे साबित होता है कि आपके खून और धर्म में दूसरे लोगों के हक पर जबरदस्ती दावा और अनादर करना रचा-बसा है। यही काम आपके बाबर ने किया था।
औवैसी ने इससे पहले पीएम के मंदिर के शिलान्यास में जाने को संविधान की शपथ का उल्लंघन बताया था। उन्होंने कहा था कि पंथनिरपेक्षता भारत के संविधान का अभिन्न अंग है और यह उसका अनादर होगा। ओवैसी ने कहा, हम यह नहीं भूल सकते कि 400 वर्षों से ज्यादा वक्त से बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी और 1992 में क्रिमिनल भीड़ ने इसे ध्वस्त कर दिया था।
Tags : #Babri Zinda Hai, #Asaduddin Owaisi, #Ram Mandir Bhumi Pujan, #Ram Mandir, #Ram Mandir News, #Hindi News, #Babri Masjid, #Mandir, #Ayodhya, #Ram Mandir In Ayodhya, #PM, #Mandir In Ayodhya, #Ram Janam Bhumi, #AIMIM, #Hyderabad, #Hyderabad News, #Ayodhya News, #Tweet, #Asadauddin Owaisi Tweet, #Criminal Crowd, #PM In Ram Mandir Bhumi Pujan,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .