खूनी नंबर – 777888999 से आयेगा कॉल और हो जाएगी आपकी मौत! जानिये क्या है सच ?
सोशल मीडिया एक तरफ जहां जानकारी का सबसे माध्यम है तो वहीं दूसरी तरफ झुठ और अफवाह फैलाने का जरिया भी है। सोशल मीडिया कि दुनिया में हर दिन कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होता ही रहता है। लेकिन अबकी बार एक नंबर (777888999) वायरल हो रहा है। इस नंबर को लेकर ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि ये खूनी नंबर है और इससे आने वाली कॉल को उठाने वाले की डेथ हो जाएगी। दरअसल, ऐसे तमाम दावे किये जा रहे हैं कि इस नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा और जैसे ही आप उसे रिसीव करेंगे आपका मोबाइल ब्लास्ट हो जायेगा। तो चलिए आज ये भी देख लेते हैं
इस नंबर को सोशल मीडिया पर तमाम मैसेज लिखकर शेयर किया जा है। कहा जा रहा है कि 777888999, इस नंबर में ऐसा वायरस है, जिससे लोगों कि मौत हो रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस नंबर से आए कॉल को रिसीव करने से देशभर में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह के मैसेज के साथ इसे शेयर करने का रिक्वेस्ट भी किया जा रहा है
व्हाट्सएप ग्रुप में भी ऐसे तमाम मैसेज आ रहे हैं जिनमें सावधान किया जा रहा है की इस नंबर से आने वाली कॉल को रिसीव न करें। रिसीव करने पर आपका फ़ोन ब्लास्ट हो जायेगा और आपकी मौत हो सकती है। इस नंबर को लेकर दूसरी अफवाह ये भी है कि इस नंबर से आयी कॉल को उठाने पर आपके फोन का डाटा उड़ जाएगा।
क्या है इस वायरल नंबर की सच्चाई –
सच असल में ये है कि तमाम अफवाहों की तरह ये भी एक बकवास और बोगस खबर है। आप खुद देखिए ये नंबर 9 अंकों का है। क्या आपने इंडिया में 9 अंकों का मोबाइल नंबर देखा है? ऐसे नंबर सिर्फ विदेशों में होते हैं और बाई चांस अगर आपको विदेश से कोई कॉल आयेगी तो उसके नंबर के आगे कंट्री कोड लगा होगा। जैसे इंडियन नंबरों के आगे +91 लगा होता है
तो आप निश्चिंत हो जाइये ये मैसेज और ख़बर बेबुनियाद है और लोगों को गुमराह करने की एक नाकाम कोशिश है। हालांकि, ऐसी तकनीक पर कुछ देशों में काम चल रहा जिससे एक नम्बर से दूसरे नम्बर के फ़ोन को ब्लास्ट किया जा सके। लेकिन यह अभी संभव नहीं हो पाया है। इस तरह के विध्वंसकारी तकनीक पर कुछ देश और अराजक लोग रिसर्च कर रहे हैं। लेकिन अभी ऐसा कुछ संभव ही नहीं है
Tags : #777888999, #Whatsup, #Rumor, #Fake Massage,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .