India

लखनऊ में CAA विरोध: पुलिस की गाड़ियां फूंकीं, RAF Team की टीम बुलाईं गईं

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू होने के बाद भी लोगों का हुजूम सड़क पर उतरा और कई वाहनों को आग लगा दी.

लखनऊ में उत्तेज‍ित भीड़ ने सड़क क‍िनारे खड़ी कई बाइकों -कारों को आग के हवाले कर द‍िया

सड़क पर उतरकर भीड़ ने लखनऊ में पुल‍िस पर जमकर पत्थरबाजी की.

उत्तर प्रदेश में भी कई संगठनों का प्रदर्शन जारी है.बता दें क‍ि गुरुवार को एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. उत्तर प्रदेश में हालात गंभीर हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है.

Tags : #CAB, #CAA, #Lucknow, #Citizenship Amendment Bill, #Agitation, #NRC, #India, #CAA Protest, #CAB Protest, #Protest, #India, #Uttar Pradesh,

Latest News

Categories