राज्यसभा में पारित हुआ नागरिकता संशोधन बिल
आज गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक को उच्च सदन राज्यसभा में चर्चा पेश के लिए पेश किया और कहा कि भारत के मुसलमान देश भारत के नागरिक थे, हैं और भारत देश के नागरिक बने रहेंगे. राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक, इस बिल पर वोटिंग के दौरान सदन में कुल 230 सदस्य मौजूद रहे, जिनमें से 125 ने पक्ष में जबकि 105 ने इसके विपक्ष में वोट किया. शिव सेना जो की पूर्व में सर्कार की सहयोगी थी ने वोटिंग के दौरान राज्य सभा से वाकआउट किया.
इस बिल में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के प्रावधान वाले इस विधेयक को पेश करते हुए उच्च सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों के पास समान अधिकार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इन देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी कम से कम 20 फीसदी कम हुई है.
लोक सभा में सरकार पहले ही नागरिकता संशोधन विधेयक पारित करा चुकी हैं आज राज्य सभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने पर बधाई सन्देश दिया है
Tags : #Rajya Sabha, #CAB, #Parliament, #Citizenship Amendment Bill, #Home Minister, #Amit Shah, #Pakistan, #Bangladesh, #Afghanistan, #India,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .