India

राहुल गांधी की ललकार: मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं मर जाऊंगा लेकिन माफी नहीं मागूंगा

दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गाँधी हु राहुल गाँधी ने अपने कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर और शेरनी है जो किसी से नहीं डरते एक इंच भी पीछे नहीं हटते और हमेशा देश के लिए जान देने के किये तैयार रहते हैं

कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी ने नहीं डरता

मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं-राहुल गांधी


रामलीला मैदान रैली में राहुल गाँधी ने मोदी सर्कार पर जम कर आलोचना की और अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की

राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. उन्होंने अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर कहा कि सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा. मैं मर जाउंगा लेकिन माफी नहीं मांगूगा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए.क्यों मांगनी है यह बताने आया हूं. इस देश की आत्मा, इस देश की शक्ति इसकी अर्थव्यवस्था थी. पूरी दुनिया देखती थी कि इंडिया में क्या हो रहा है

Tags : #Rahul Gandhi, #Ram Leela Maidan, #Congress, #Bharat Bachao Rally, #,

Latest News

Categories