जवानों से बदसलूकी पर गौतम हुए गंभीर - कहा 1 थप्पड़ के बदले 100 जिहादियों को करो हलाल
नई दिल्ली – गौतम जितने गंभीर क्रिकेट को लेकर हैं उतने ही वो देश के प्रति भी हैं। कश्मीर के पत्थरबाजों द्वारा भारतीय जवान के साथ हुई बदसलूकी पर उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारे जवान को एक थप्पड़ मारे तो उसके बदले में 100 जिहादी मारे जाने चाहिए। गौतम ने गुरुवार को ट्वीट कर कश्मीर से आए उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें सेना के जवानों से कुछ कश्मीरी युवक बदसलूकी और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। गौतम ने अपने एक ट्वीट में यह भी कहा है कि – कश्मीर सिर्फ हमारा है
किस वीडियो की वजह से नाराज हैं गौतम गंभीर – दरअसल, 9 अप्रैल को कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ कश्मीरी युवक सीआरपीएफ के जवान को लात मारते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह जवान उस समय चुनावों से अपनी ड्यूटी कर वापस अपने कैंप लौट रहा था। इस वीडियो के सामने आने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर किया। गौतम गंभीर ने तीन ट्वीट किए हैं। गंभीर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि जो आजादी की मांग कर रहे हैं, वह भारत से चले जाएं, कश्मीर हमारा है। गंभीर ने इस ट्वीट को #kashmirbelongs2us के साथ हैशटैग किया है
आजादी की मांग करने वाले, देश छोड़ दें – गौतम गंभीर ने अपने दूसरे ट्वीट में तिरंगे का मतलब समझाते हुए लिखा है कि शायद एंटी-नेशनल लोग भूल गये हैं कि हमारे तिरंगे का मतलब क्या है। कप्तान गौतम गंभीर ने अपने पहले ट्वीट में कहा – जवानों से बदसलूकी, मारपीट और गाली-गलौच का वीडियो वायरल हो रहा है।
Tags : #CRPF, #Gamhir Reacts On Jawan Slap, #Jammu Kashmir, #Twitter, #Viral Video,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .