जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर हिंदू सेना ने किया दिल्ली हाईकोर्ट का रुख की NIA जांच की मांग
दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की। अदालत में हिंदू सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता विदलेश अग्रवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए आरोप लगाया कि रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर देश के कई हिस्सों में हुई सभी समान घटनाओं में एक संबंध है।
उन्होंने इस घटना को पीएफआई का कृत्य करार देते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में शांति भंग करने के लिए फंडिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि देसी बंदूकें, पेट्रोल बम और दंगा और आगजनी के लिए हाथ से बने अन्य औजारों सहित विभिन्न हथियार और गोला बारूद इकट्ठा करने का एक संगठित तरीका अपनाया गया था। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर अग्रवाल ने कहा कि वह एक या दो दिन में मामले में उचित जनहित याचिका के साथ फिर से अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। याचिका में हिंदू सेना ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मंगवाई जाए और इसकी जांच एनआईए से कराई जाए।दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा जुलूस के दौरान विभिन्न समुदायों के लोगों के दो समूहों के बीच भीषण झड़प हो गई थी। पुलिस ने अब तक कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता अंसार को पहले हमले के दो मामलों में शामिल पाया गया था और उसे निवारक धाराओं के तहत बार-बार गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा उस पर जुआ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत पांच बार मामला दर्ज किया जा चुका है।आधिकारिक तौर पर यह पता चला है कि घटना की जांच के लिए अपराध शाखा की एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है, जिसमें पांच सहायक पुलिस आयुक्त और 10 निरीक्षक शामिल होंगे।
Tags : #नई दिल्ली, #दक्षिणपंथी संगठन, #हिंदू सेना, #सोमवार, #दिल्ली, #हाईकोर्ट, #उत्तर पश्चिमी दिल्ली, #जहांगीरपुरी, #सांप्रदायिक हिंसा, #राष्ट्रीय जांच एजेंसी, #एनआईए, #हिंदू सेना, #प्रतिनिधित्व, #अधिवक्ता, #विदलेश अग्रवाल, #आईएएनएस, #आरोप, #रामनवमी, #हनुमान जयंती, #हनुमान जन्मदिवस, #देश, #पीएफआई, #पाकिस्तान, #खुफिया एजेंसी, #आईएसआई, #भारत, #शांति भंग, #फंडिंग, #देसी बंदूकें, #पेट्रोल, #बम, #दंगा, #आगजनी, #औजार, #हथियार, #गोला बारूद, #मुख्य न्यायाधीश, #निर्देश, #जनहित याचिका, #पीआईएल, #अदालत, #याचिका, #हिंदू सेना, #दिल्ली पुलिस, #स्टेटस रिपोर्ट, #शोभा यात्रा, #जुलूस, #समुदाय, #लोग, #भीषण झड़प, #पुलिस, #गिरफ्तार, #नाबालिग, #हिंसा, #साजिशकर्ता, #अंसार, #जुआ अधिनियम, #शस्त्र अधिनियम, #आधिकारिक, #अपराध शाखा, #विशेष जांच टीम, #एसआईटी, #सहायक पुलिस आयुक्त, #निरीक्षक, #जहांगीरपुरी हिंसा, #दिल्ली हाईकोर्ट, #NIA जांच,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .