India

कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च तक बंद हो सकती है रेल सेवा : रेलवे बोर्ड की बैठक

कोरोना वायरस देश ने देश भर में तेजी से पैर पसारने शुरूकर दिए हैं. देश में इस कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे के अधिकारियों की आपात बैठक चल रही है. इसमें आपात बैठक में 25 मार्च तक पैसेंजर ट्रेन सेवा बंद करने पर विचार चल रहा है.

जिन ट्रेनों की यात्रा खत्म हो गई है, उन्हें तुरंत टर्मिनेट कर दिया जाएगा. फिलहाल 400 मालगाड़ियां चल रही हैं और गंतव्य तक पहुंचने के बाद उन्हें बंद कर दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसका नोटिफिकेशन आज जारी हो सकता है.

कोरोना वायरस संकर्मित द्वारा बिना बताये रेल यात्रा करने से और कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा हो गया है. कोरोना वायरस लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और लोगों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था, रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संकर्मित के 85 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में कोविद 19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 348 हो गई है। देश में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 65 मामले सामने आए हैं। कोरोना से देश के 25 राज्य प्रभावित हैं।

Tags : #Corona, #Corona Test, #Corona Virus, #Corona Attack, #Covid 19, #Corona In India, #Railway Stop, #Corona In India Railway, #Corona Death, #Corona Infection, #Corona Test Kit, #Corona Curfew, #Corona News, #Corona Virus News, #Corona Janta Curfew, #Janta Curfew, #Indian Railway Meeting On Corona,

Latest News

Categories