CAB पर प्रदर्शनकारी भीड़ ने की हिंसा: पुलिसवाले को बनाया निशाना
दिल्ली के जाफराबाद में मंगलवार को जबरदस्त हिंसा देखने को मिली! सीलमपुर में एक समुदाय के लोग सीलमपुर चौराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस उनको शांति रखने के लिए समझा रहे थे कुछ देर बाद उनमे से कुछ प्रदर्शनकारी अलग हुआ और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिस को देखा देखि और प्रदर्शन करियो ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर किया, प्रदर्शनकरियों को पुलिस ने बहुत समझने की कोशिश की! लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पथरबाजी की और २ बसों में तोड़फोड़ की और पुलिस की दो मोटर साइकिल को जला दिया! इसी बीच हिंसक भीड़ के बीच एक दिल्ली पुलिसकर्मी फंस गया।
हिंसा पर उतारु प्रदर्शनकारियों ने उस पुलिसकर्मी पर जमकर डंड़े और लात-घूंसे चलाए। जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ कैसे पत्थरबाजी कर रही है और भीड़ में फसे पुलिसकर्मी के साथ भीड़ ने बहुत बदतमीजी की।
इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि 12 बजे के आसपास जाफराबाद के और आसपास के इलाकों में करीब 3-4 हजार लोगों की भीड़ थी जो सीलमपुर टी-प्वाइंट जमा हुई और जीटी रोड की तरफ मार्च कर रही थी। हमने बैरिकेट लगाकर उनको रोका और उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए कहा। करीब 45 मिनट तक उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस ने आसूं गैस के गोले छोड़े और उन्हें पीछे किया। कुछ पुलिसवालों को चोट लगी है। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनावपूर्ण है
Tags : #Delhi, #Jafarabad, #CAB, #Agitation, #Seelampur,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .