India

जामिया में प्रदर्शनकारी ने की हिंसा, लगाई बसों में आग और दमकलकर्मियों पर हमला

नागरिकता संशोधन कानून पर देश की राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं. बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं.

बसों में की तोड़ फोड़ :
डीटीसी बस नोएडा से न्यूफ्रैंड्स कॉलोनी की तरफ आ रही बसों में यात्री बैठे हुए थे तभी अचानक प्रदर्शनकारी भीड़ ने लाठी डंडों व पत्थरों से बस पर हमला कर दिया और सवारी के साथ धक्का मुक्की| प्रदर्शनकारियो ने 4 बसों में आग लगा दी. जिसके बाद बाहर खड़े राहगीर भी मौके से भागते नजर आए.

प्रदर्शन दिल्ली के ओखला, जामिया और कालिंदी कुंज वाले इलाके में हो रहा है.
इससे पहले जामिया के छात्रों ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विधालय के बाहर हिंसा को अंजाम दिया था. हालांकि रविवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विधालय प्रशासन ने बयान जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है आज हो रहे प्रदर्शन में उनके विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं है.

अमानतुल्लाह खान ने हिंसा में हाथ होने से किया इनकार वहीं बीजेपी नेता मनोज तिवारी और कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान पर हिंसा भड़काने का आरोप लगया है.

हालांकि इसके जवाब में अमानतुल्लाह खान ने स्पष्ट किया है कि वो इस प्रदर्शन में शामिल नहीं थे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि वो जामिया इलाके में ही नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. पुलिस चाहे तो सीसीटीवी कैमरा देख सकती है. मेरा उस हिंसा में कोई हाथ नहीं है.

Tags : #CAB, #Agitation, #Protest, #Delhi, #Okhala, #Jamia, #Manoj Tiwari, #Kapil Misra, #BJP, #AAP,

Latest News

Categories