देश विरोधी गतिविधियों में जम्मू-कश्मीर सरकार ने किया 5 कर्मचारियों को किया बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया, सरकार ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत पांच कर्मचारियों को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त करने का आदेश दिया है।
आपको बता दें कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत संघ या राज्य को नागरिक क्षमताओं में नियोजित व्यक्ति को बर्खास्त करने का प्रावधान है। जम्मू-कश्मीर सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया है, इन कर्मचारियों की गतिविधियां कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों के प्रतिकूल नोटिस में आई थीं। वे राज्य की सुरक्षा के हितों के प्रतिकूल गतिविधियों में शामिल पाए गए थे। जिन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहायक विंग में कांस्टेबल तनवीर सलीम, पौधरोपण पर्यवेक्षक सैयद इफ्तिखार अंद्राबी, बारामूला के सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का मैनेजर आफाक अहमद वानी, जल शक्ति विभाग में अर्दली सह चौकीदार इरशाद अहमद खान और हंदवाड़ा के पीएचई सब डिवीजन के सहायक लाइनमैन अब्दुल मोमिन पीर है।
उन्होंने कहा, सरकार ने देश विरोधी तत्वों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, जो सरकारी तंत्र से जुड़े होने के कारण शरण ले रहे हैं। इन पांच बर्खास्तगी से पहले, 39 सरकारी अधिकारियों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के प्रावधानों को लागू करते हुए बर्खास्त कर दिया गया है। भविष्य में भी सरकार इन राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी।
Tags : #जम्मू कश्मीर सरकार, #देश विरोधी, #कर्मचारियों बर्खास्त, #जम्मू कश्मीर, #सरकार, #आधिकारिक बयान, #भारत, #संविधान अनुच्छेद 311, #देश विरोधी, #बर्खास्त, #भारत, #संविधान, #अनुच्छेद 311, #संघ, #राज्य, #नागरिक, #जम्मू कश्मीर सरकार आधिकारिक बयान, #गतिविधियां कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों, #राज्य की सुरक्षा, #कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई, #जम्मू कश्मीर पुलिस, #सहायक विंग, #कांस्टेबल तनवीर सलीम, #पौधरोपण पर्यवेक्षक सैयद इफ्तिखार अंद्राबी, #बारामूला, #सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मैनेजर, #आफाक अहमद वानी, #जल शक्ति विभाग, #अर्दली सह चौकीदार इरशाद अहमद खान, #हंदवाड़ा, #पीएचई सब डिवीजन, #सहायक लाइनमैन, #अब्दुल मोमिन पीर, #Jammu And Kashmir Government, #Anti National Activities श्रीनगर ।,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .