India

विश्वास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी, उन्हें मनाने आधी रात घर ले गए केजरी

नई दिल्ली.आम आदमी पार्टी एक बार फिर टूट के कगार पर है। मंगलवार रात 12 बजे के बाद कुमार विश्वास ने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी छोड़ने की धमकी दी। गाजियाबाद स्थित उनके घर पर उन्हें मनाने का दौर घंटाें चलता रहा। सीएम के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। बाद में केजरीवाल कार मेें विश्वास को लेकर सिविल लाइन्स स्थित अपने सरकारी आवास की ओर चल पड़े। बता दें कि विश्वास ने आप के शीर्ष नेतृत्व पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। वे खुद को बीजेपी-आरएसएस का एजेंट बताने वाले विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से नहीं निकाले जाने पर खफा हैं।

ट्वीट में लिखा- सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे

- इससे पहले, मंगलवार शाम को विश्वास ने 15 विधायकों के साथ बैठक की, फिर आप के शीर्ष नेतृत्व पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था। विश्वास ने भावुक होते हुए जल्द ही बड़े फैसले के संकेत दिए थे। साथ ही ट्वीट किया- सॉरी सर, पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे। सत्यमेव जयते। इसी के बाद सुलह की कोशिशें तेज हो गईं। शाम को ही जल मंत्री कपिल मिश्रा गाजियाबाद स्थित विश्वास के घर पहुंच गए। देर शाम संजय सिंह और आशुतोष भी पहुंचे। फिर रात 11 बजे सीएम केजरीवाल और सिसोदिया भी मनाने पहुंच गए।

अमानतुल्ला के आरोपों पर क्या बोले विश्वास
- आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया था।
- मंगलवार को विश्वास कहा, "अमानतुल्ला ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, अगर ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर लगाए होते तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया होता। ऐसा कहा जा रहा है कि मेरे We the nation वीडियो से नाराजगी है। यह कुमार विश्वास की आवाज नहीं है, ये देश के नागरिक की आवाज है। इससे पार्टी संगठन, सरकार, सिस्टम कोई भी नाराज हो सकता है, पर मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा।
- "मैं कहना चाहता हूं कि मामला देश का होगा तो मैं बोलूंगा। जो भी ये साजिश हो रही है, मैं इस खेल का हिस्सा नहीं हूं। मैं फैसला ले लूंगा। मैं अपने बयान या वीडियो के लिए किसी से माफी नहीं मांगूंगा। उधर, मनीष सिसोदिया ने कहा कि विश्वास इसे निजी लड़ाई बना रहे हैं।"

विश्वास का क्या कहना है?

- विश्वास ने कहा, "अगर कोई ऐसे आरोप केजरीवाल या सिसोदिया पर लगाता तो तुरंत पार्टी से बाहर हो जाता। 6-7 साल पहले मैंने, मनीष और अरविंद ने आंदोलन का सपना देखा था। अब मेरे ही खिलाफ साजिश हो रही है। पार्टी में गलत होगा तो बोलूंगा। टिकट वितरण में गड़बड़ी और लगातार हार से कार्यकर्ता मायूस हैं। कहा जा रहा है कि मेरे वीडियो से लोग नाराज हैं। वह आवाज देश की थी। उसके लिए कोई भी नाराज हो तो परवाह नहीं। वीडियो के लिए माफी नहीं मांगूंगा। मुझे सीएम व डिप्टी सीएम नहीं बनना, न किसी पार्टी में जाना है। बस, कुछ ऐसा न कीजिए कि आपके लिए लड़ने वाला, नौकरी छोड़ने वाला कार्यकर्ता आहत हो।
- उधर, विश्वास के करीबी विधायकों ने कहा कि पार्टी नहीं टूटने देंगे। पार्टी में रहकर नेतृत्व की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
विश्वास ने ट्वीट की कविता

सच के लिए लड़ो मत साथी, भारी पड़ता है।
सच के लिए लड़ो मत साथी, भारी पड़ता है।
जीवनभर जो लड़ा अकेला, बाहर-अंदर का दुख झेला।
पग-पग पर कर्तव्य समर में, जो प्राणों की बाजी खेला।
ऐसे सनकी कोतवाल को, चोर डपटता है।
सच के लिए लड़ो मत साथी, भारी पड़ता है।
बयानबाजी कर कार्यकर्ताओं का मनोबल न तोड़ें विश्वास: सिसोदिया - उधर, मनीष सिसोदिया ने कहा, "विश्वास किसे नसीहत दे रहे हैं? वह पीएसी की बैठक में आकर बोलें। ऐसे बयान से विपक्षी पार्टियों को फायदा होगा। पीएसी की बैठक में बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। विश्वास इसे निजी लड़ाई बना रहे हैं। मैं विश्वास से मिलने उनके घर गया था। केजरीवाल ने 3 घंटे बात की। विश्वास टीवी पर बयानबाजी कर कार्यकर्ताओं का मनोबल न तोड़ें। उनका बयान दुखद है। आप न मेरी है और न केजरीवाल की, ये लाखों कार्यकताओं की पार्टी है।"

Tags : #Kumar Vishwas, #AAP, #Kejariwal,

Latest News

Categories