India

आज से मदरसों में राष्ट्रगान होगा जरूरी : यूपी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश सरकार बड़े-बड़े ऐक्शन लेने में पीछे नहीं हट रही है।मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं.

रमजान की छुट्टियों के बाद आज से मदरसों में कक्षाएं लगनी शुरू हो गई हैं. 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी है.जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसे मॉनिटर कर रहे हैं. सरकारी आदेश में नियमित कक्षाओं के प्रारंभ के समय परिषद के उपर्युक्त निर्णय का अनुपालन प्रत्येक मान्यता प्राप्त, अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार की ओर से सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा. इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है.

Tags : #उत्तर प्रदेश, #योगी आदित्यनाथ, #मुख्यमंत्री, #प्रदेश सरकार, #राष्ट्रगान, #रमजान, #कक्षाएं, #मदरसा बोर्ड, #परीक्षाएं, #जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, #मॉनिटर, #सरकारी आदेश, #कक्षा, #परिषद, #मान्यता प्राप्त, #अनुदानित मदरसे, #गैर अनुदानित मदरसे, #यूपी मदरसा शिक्षा परिषद, #रजिस्ट्रार, #अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, #दानिश आजाद अंसारी, #राष्ट्रीय गान,

Latest News

Categories