आज से नई दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को नई सौगात मिलने जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली से कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
आज नई दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को नई सौगात मिल गई है। गृहमंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। यह देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस है, इससे पहले दिल्ली से वाराणसी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो चुकी है। उद्घाटन के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेड इन इंडिया ट्रेन भारतीय द्वारा भारतीयों के लिए बनाई गई है।
इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा करते हुए कहा कि हम 15 अगस्त 2022 तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को रेल नेटवर्क से जोड़ने की योजना बना रहे हैं। वहीं डॉ.हर्षवर्धन ने कहा वन्दे भारत सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से ये देश की सबसे अच्छी ट्रेन है। ये 70 साल के इतिहास की बड़ी उपलब्धियों मे से एक है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की रेगुलर सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9.50 बजे अंबाला, लुधियाना, जम्मू-तवी होते हुए शाम 5 बजकर 50 मिनट पर कटरा पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की कटरा से दोपहर 3 बजे रवाना होगी औश्र देर रात 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, जिसमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास के हैं। हर चेयर कार कोच में 78 कुर्सियां हैं. ट्रेन में 1100 यात्री सवार हो सकते हैं।
ये होगा किराया
वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली से कटरा के लिए चेयरकार क्लास में 1630 रुपये जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 3015 रुपये होगा। वंदे भारत के लिए बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी। ट्रेन की व्यवसायिक सेवा 5 अक्टूबर से शुरू होगी।
Tags : #Vande Bharat Express, #New Delhi, #Katra, #Mata Vaishno Devi, #IRCTC, #Indian Railway,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .