India

निर्भया रेप केस : आरोपी के लिए त्यार हो रहा है फांसी का फंदा

निर्भया कांड के आरोपी की फांसी के लिए बक्सर जेल में तैयार हो रहा फांसी का फंदा, अफजल गुरु के लिए भी फांसी का फंदा त्यार कर के यहीं से भेजा गया कुछ कैदी जिन्होंने अफजल गुरु के लिए फांसी का फंदा त्यार किया था उनमें से कुछ कैदी अभी भी सजा काट रहे हैं यही कैदी निर्भया रेप केस के अप्रोपि के लिए फांसी का फंदा त्यार कर रहे हैं

बिहार के बक्सर सेंट्रल जेल में फांसी का फंदा तैयार हो रहा है। बक्सर सेंट्रल जेल फांसी के फंदा बनाने के लिए भी बहुत मशहूर है

तीन दिन पहले आया फांसी के फंदे बनाने का निर्देश बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बक्सर जेल अधीक्षक को फांसी का फंदा तैयार करने का निर्देश भेजा गया है। नाम ना छापने की शर्त पर एक जेल अधिकारी ने बताया, हाल ही में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से निर्भया के दोषियों की क्षमा याचिका को अस्वीकार करने की अपील की गई है। ऐसे में यह निर्देश उसी तरफ संकेत करता है।

Tags : #Nirbhaya Case, #Delhi, #Rape Case, #Delhi Police, #Tihar Jail, #Fansi Ka Fanda, #Capital Punishment, #Hanging Till Death,

Latest News

Categories