नीतीश कुमार ने किया प्रशांत किशोर और पवन वर्मा को पार्टी से बाहर
जनता दल यूनाइटेड के बागी नेता पर नीतीश कुमार ने आज बड़ी कार्रवाई की. दोनों ही नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है.ज्ञात हो कि बुधवार को ही नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बोला था कि जिसको पार्टी से बाहर जाना है वो जा सकता है. इस बयां के बाद लगाने लगा था की जनता दल यूनाइटेड नेता प्रशांत किशोर और पवन वर्मा पर कोई बड़ी कार्रवाई करेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही हमने अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड में शामिल किया था. नीतीश कुमार के इस बयान के पर प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी में मुझे शामिल करने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं. आपने एक नाकाम कोशिश की है. मेरा रंग आपके जैसा नहीं है.
मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की बैठक में चुनाव रणनीतिकार नेता प्रशांत किशोर नहीं दिखे थे. इसे यह प्रश्न उठने लगा था कि किशोर जेडीयू के साथ हैं या नहीं. इस विषय पर जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि भाजपा नेता अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को पार्टी में लिया और अब जिसे जहां जाना है, जा सकता है.
Tags : #Prashant Kishor, #Pawan Verma, #JDU, #Nitish Kumar, #Bihar, #Chief Minister, #Politics,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .