स्पाइसजेट विमान हादसे में यात्री बाल बाल बचे
विमान हादसे में यात्री बाल बाल बचे हुआ यूं की स्पाइसजेट का यात्री विमान रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरते समय हवा के बीच लड़खड़ा गया। ओवरहेड केबिन का सामान यात्रिओं पर गिरने से लगभग 40 यात्रियों को हलकी चोटें आईं। यह फ्लाइट मुंबई से बंगाल आ रही थी। स्पाइसजेट के अधिकारियों ने लैंडिंग के समय मुंबई से अंडाल उड़ान के लड़खड़ने की घटना की पुष्टि की। अंडाल हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य यात्री का अभी भी इलाज चल रहा है। सभी यात्री खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों ने बताया कि विमान ने शाम करीब पांच बजे मुंबई से उड़ान भरी और लगभग 7.30 बजे अंडाल में काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डे पर उतरना था। हालांकि, लैंडिंग से पहले, विमान को मध्य हवा में अशांति का सामना करना पड़ा। हालांकि विमान के पायलट ने स्थिति को संभाला और किसी तरह हवाईअड्डे पर उतरे, लेकिन कई यात्री घायल हो गए।
Tags : #विमान, #यात्री, #स्पाइसजेट, #यात्री विमान, #रविवार, #पश्चिम बंगाल, #बर्दवान, #अंडाल, #काजी नजरूल इस्लाम हवाईअड्डा, #हवा, #ओवरहेड केबिन, #सामान, #फ्लाइट, #मुंबई, #बंगाल, #लैंडिंग, #अंडाल हवाईअड्डा, #घायल, #अस्पताल, #प्राथमिक उपचार, #मीडिया सूत्र, #अशांति, #पायलट, #कोलकाता,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .