India

जनरल विपिन रावत ने सभाला CDS का कार्येभार - प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने दी बधाई

पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल विवपिं रावत ने नव वर्ष के पहले दिन नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लाक में चेइफ़ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ की कमान संभल ली|

इस मौके पे प्रधानमंत्री ने जनरल विवपिं रावत को बधाई दी

पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि जैसे ही हम नया साल और नया दशक शुरू करते हैं, भारत को जनरल बिपिन रावत में अपना पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिल जाता है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।

पीएम मोदी ने कहा, 15 अगस्त 2019 को, लाल किले की प्राचीर से, मैंने घोषणा की कि भारत का एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होगा। यह संस्था हमारे सैन्य बलों के आधुनिकीकरण की जबरदस्त जिम्मेदारी लेती है। यह 1.3 अरब भारतीयों की आशाओं और आकांक्षाओं को भी दर्शाएगा।

Tags : #Army Chief, #Narendra Modi, #Prime Minister, #CDS, #Chief Of Defence Staff, #General Bipin Rawat, #Indian Army, #Indian Navy, #नई दिल्ली,

Latest News

Categories