India

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

दिल्ली, हरियाणा सहित उत्तर भारत के जयादातर राज्यों में आने वाले ७२ घंटो में बरसात की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का अनुमान है की इस हफ्ते उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बर्फबारी या बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने मैदानी राज्यों के लिए तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया है और साथ में पीले रंग की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बुधवार 11 दिसंबर और मैदानी राज्यों में गुरुवार 12 दिसंबर को मौसम बदल सकता है।

दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल व उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 11, 12 और 13 दिसंबर को ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में ओलावृष्टि या बरसात हो सकती है। इन राज्यों में 10 दिसंबर को भी कुछ जगहों पर हल्की बरसात के आसार है। इसके अलावा उत्तराखंड में 11 दिसंबर को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि 12 और 13 दिसंबर को ऊपरी क्षेत्रों पहाड़ों में बर्फबारी और निचले मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह पर बरसात के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है।

Tags : #Rain, #Delhi, #Haryana, #North India, #Himachal, #Uttarakhand, #SnowFall, #Rain, #Weather, #Weather Forecast,

Latest News

Categories