भारत को फ्रांस से मिला पहला राफेल विमान
भारत को आज पहला राफेल विमान मिल गया है .एयर फाॅर्स डे और दशहरा के दिन भारत के रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने फ्रांस के बोर्दो में राफेल विमान की डिलीवरी ली. फ्रांस के बोर्दो में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह जी ने कहा यह एक ऐतिहासिक दिन है यह भारत और फ्रांस के घरे सम्बन्धो को दिखलाता हे
गैरतलब है की भारत और फ्रांस सरकार के बीच एक अन्तर गवर्नमेंट करार हुआ है जिसमे फ्रांस से भारत से ३६ राफेल विमान खरीदे है जो की २०२२ तक फ्रांस द्वारा भारत को दिए जाने है इस श्रंखला में आज पहला राफेल विमान रखा मंत्री द्वारा रिसीव किया गया
मालूम हो कि भारत ने करीब 59 हजार करोड़ रुपये मूल्य पर 36 राफेल लड़ाकू जेट विमान खरीदने के लिए सितंबर, 2016 में फ्रांस के साथ अंतर-सरकारी समझौता किया था.
राफेल विमान एक उन्नत किसम का अत्याधुनिक विमान है जिसमे दो इंजन लगे हुए हैं जिसकी अधिकतम स्पीड २१३० किमी/घंटा है और अधिकतम मार्क क्षमता ३७०० किलोमीटर है राफेल 4.५ जनरेशन के ड्यूल इंजन से लेस हे जो की १ मिनट में ६०००० फुट की ऊंचाई पे जा सकता है राफेल विमान २४५०० किलोग्राम का भर ले जाने में सक्षम है और परमाणु हथीआरु को ले जाने में पूरी तरह सक्षम है
राफेल बियोंड विजुअल रेंज मिसाइल और हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल से भी लेस है जिनकी मारक क्षमता १५०किमी/घंटा और ३०० किमी/घंटा है राफेल विमान हर सेना मिशन के लिए उपयुक्त है
रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह जी ने विजयदशमी के दिन सस्त्र पूजा में राफेल विमान की पूजा कर रफले विमान रिसीव किया आज ही इसे शुभ दिन के साथ वायु सेना दिवस भी है राफेल के आने से वायु सेना की ताकत में अभूतपुरवा इजाफा हुआ है
Tags : #Rafale, #Rafale Jet, #France, #India, #Indian Air Force, #Raj Nath Singh, #Defence Minister,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .