सलमान-शाहरुख की ‘मदर’ का रोल करने वाली रीमा लागू का निधन!
मशहूर अभिनेत्री रीमा लागू जिन्होंने तमाम फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया आज उनका 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। रीमा लागू कई हिट फिल्मों में सलमान-शाहरुख जैसे सितारों की मां का रोल भी कर चुकी हैं। रीमा को कल रात हार्ट अटैक आने बाद मुंबई में कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। परिजनों का कहना है कि, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बाद हम लोग अस्पताल लेकर आये थे। वह कल शाम तक बिल्कुल स्वस्थ थीं और उन्होंने कल शाम को एक फिल्म कि शूटिंग भी की
फिल्मों की स्टार मदर का दिल का दौरा पड़ने से निधन –
बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का 59 वर्ष की आयु में कल रात निधन हो गया। उनकी मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है। रीमा लागू का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे ओशिवरा में किया जाएगा। उन्होंने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में लोकप्रियता टीवी सीरियल ‘श्रीमान जी, श्रीमती जी’ से हासिल की थी।
अभिनेत्री का आज तड़के मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। रीमा लागू ने हिन्दी फिल्मों के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अस्पताल के निदेशक के मुताबिक, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कि उनकी बेटी मरूनमयी भी रंगमंच एवं फिल्मों में अभिनय करती हैं। वह रंगमंच की निर्देशक भी हैं
एक्टिंग के जुनून में छोड़ दी पढ़ाई –
रीमा लागू के बारे में कहा जाता है कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का इतना शौक था कि उन्होंने इसी वजह अपनी पढ़ाई बीच में ही छ़ोड़ दी थी। पढ़ाई छोड़ने के बाद कम उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। बतौर बाल कलाकार उन्होंने 9 फिल्में की हैं। रीमा लागू ने कई फिल्मों मे सलमान की मां का रोल निभाया है।
रीमा पर एक्टिंग का ऐसा जुनून था कि उन्होंने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की और एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रख दिया। हालांकि, रीमा के घर वाले चाहते थे कि वे आगे की पढ़ाई जारी रखें लेकिन एक्टिंग के जुनून के कारण उन्होंने किसी की नहीं सुनी। आपको बता दें कि रीमा की मां मंदाकिनी भदभडे भी मराठी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने कई थिएटर और मराठी फिल्मों में काम किया है।
Tags : #Reema Lagoo, #Cardiac Arrest,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .