India

शीत लहर जमा देने वाली ठण्डI ठिठुरन ने 16 साल का रिकॉर्ड तोडा

दिल्ली - एनसीआर समेत पुरे उत्तर भारत में जमा देने वाली ठण्ड ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक लुढ़क गया जिसने ठण्ड से पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया! ठिठुरन का सबसे जयादा असर सुभह स्कूल जाते छात्रों और दफ्तर जाते लोगो पर हुआ! जगह जगह लोग आग जला कर हाथ तापते और ठण्ड से बचने के उपाय करते नजर आए

मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में कहा हे अभी ठिठुरन भरी सर्दी से दो तीन दिन कोई राहत मिलने की उन्मीद नहीं है!

मौसम विभाग ने अभी 21 और 22 तारीख को फिर बारिस का अनुमान लगाया है

सोमवार सुभह लोगो को हलकी बारिश की फुहार पड़ने का एहसास हुआ जगह जगह लोग अलाव जला कर सर्दी से बचने का उपाय करते नजर आये!

Tags : #Cold Wave, #Weather Forcast, #Weather, #Delhi Weather,

Latest News

Categories