India

गुजरात मोरबी हादसे में अब तक 134 की मौत, रेस्क्यू में जुटीं सेना और NDRF की टीमें, 177 लोग बचाए गए

गुजरात मोरबी में हुआ बड़ा हादसा जहां मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से सैकड़ो लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.

हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारों की भी इस हादसे में मौत हो गई है.

Tags : #गुजरात, #मोरबी, #मौत, #रेस्क्यू में जुटीं सेना, #NDRF, #बचाए गए लोग, #मच्छु नदी, #केबल ब्रिज, #अचानक, #लोगों की मौत, #रविवार की छुट्टी, #ब्रिज, #रेस्क्यू, #सेना, #नेवी, #एयरफोर्स, #एनडीआरएफ, #फायर ब्रिगेड, #एसडीआरएफ, #राजकोट, #बीजेपी, #सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया, #रिश्तेदार, #हादसे में मौत, #Gujarat, #Morbi, #Accident, #Army, #NDRF, #Rescue, #People Rescued, #Gujarat, #Morbi, #Accident, #Army, #NDRF, #Rescue, #People Rescued,

Latest News

Categories