ग़ाज़ियाबाद में धनुषाकार गर्डर लांच के कारण दो दिन के लिए ट्रेन रद्द
ग़ाज़ियाबाद के धोबी घाट रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज पर करीब 76.5 मीटर लंबा दूसरा धनुषाकार गर्डर लांच होने जा रहा है, जिस वजह से दो दिन के लिए ट्रेनों को रद्द गया है। साथ ही 11 अप्रैल को दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाली ट्रेनों में संचालन बाधित रहेगा जिससे दो दिन यात्रियों को असुविधा हो सकती है
रेलवे द्वारा प्रेस रिलीज़ मे रेलवे के अधिकारी सीपीआरओ दीपक कुमार ने जानकारी दी कि ग़ाज़ियाबाद में गर्डर लांच के कारण ट्रेनों को रोका गया है, कुछ ट्रैन के रुट्स को डाइवर्ट किया गया है और कुछ का समय बदल गया है। जैसे कि ट्रैन गोमती एक्सप्रेस ( लखनऊ से दिल्ली ) शुक्रवार को 2 घंटे लेट चलेगी । साथ ही काठगोदाम एक्सप्रेस ( काठगोदाम से दिल्ली ) , डिबरूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस और जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रैन भी बंद रहेंगी।
ट्रैन जिनको वीरवार व शुक्रवार के दिन के लिए बंद किया गया है
1) दिल्ली टूंडला स्पेशल नंबर 04183
2) मथुरा-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04419
3) गाजियाबाद-मथुरा स्पेशल ट्रेन नंबर 04420
4) गाजियाबाद से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नंबर 04443
5) नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04444
जम्मू पंजाब लाइन पर भी सोनीपत से सांदन कलां के बीच भी रेलवे का कुछ कार्य चल रहा है जिसकी वजह से रेलवे लाइन का ट्रेफिक बंद है या बहुत ही काम है इस कारण नई दिल्ली-अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस को बुधवार के दिन दोनों तरफ से कैंसिल की गई थी इसी कारण नई दिल्ली कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल - 04449 तथा कुरूक्षेत्र- पुरानी दिल्ली ईएमयू स्पेशल - 04452 भी रद्द रहेगी।
Tags : #Arched Girder, #Railway CPRO Deepak Kumar, #ट्रेन, #ग़ाज़ियाबाद, #सोनीपत, #नई दिल्ली अमृतसर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन, #कुरूक्षेत्र पुरानी दिल्ली ईएमयू स्पेशल ट्रेन, #नई दिल्ली कुरूक्षेत्र ईएमयू स्पेशल ट्रेन, #रेल, #दिल्ली टूंडला स्पेशल ०४१८३ ट्रेन, #मथुरा-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर 04419 ट्रेन, #गाजियाबाद-मथुरा स्पेशल ट्रेन नंबर ०४४२० ट्रेन, #गाजियाबाद से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नंबर ०४४४३ ट्रेन, #नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल ट्रेन नंबर ०४४४४ ट्रेन, #दीपक कुमार, #रेलवे, #धनुषाकार गर्डर, #सीपीआरओ, #काठगोदाम एक्सप्रेस, #डिबरूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस, #जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस, #ट्रैन गोमती एक्सप्रेस, #दिल्ली, #लखनऊ,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .