India

CM योगी जी के पिताजी का निधन, दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का आज निधन हो गया। एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार सुबह 10.40 बजे अंतिम सांस ली। सीएम योगी को इसकी जानकारी दे दी गई है। खास बात यह है कि जब यह खबर सीएम योगी को दी गई थी, तब वह कोरोना संकट पर टीम -11 की बैठक कर रहे थे। खबर मिलने के बाद भी बैठक बंद नहीं की गई। फिलहाल, पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी कोरोना के कारण नहीं जा पायेगें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।जिसके चलते, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।उनको किडनी और लिवर की समस्याथी। बताया जा रहा है कि बीमार होने के कारण उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। गेस्ट्रो विभाग के डॉ विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी।

ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते था। वह 1991 में उत्तराखंड में वन रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे तब से अपने गांव में रह रहे थे।

Tags : #CM Yogi Adityanath Father Passed Away, #Yogi Adityanath Father Passed Away, #UP CM Father Passed Away, #Yogi Adityanath, #UP CM Yogi Adityanath, #Uttar Pradesh Chief Minister, #Chief Minister Yogi Adityanath, #Uttar Pradesh Chief Minister, #CM Yogi Adityanath Father Passed Away In AIIMS, #Delhi, #Uttar Pradesh, #Yogi Adityanath Father Passed Away In AIIMS Delhi, #Gastro Department In Aiims, #Yogi Adityanath Father Anand Singh Bisht Passes Away, #Dr Vineet Ahuja Professor, #Dr Vineet Ahuja Professor AIIMS, #AIIMS, #AIIMS Delhi,

Latest News

Categories