India

मेट्रो ट्रेन के आगे व्यक्ति ने लगाई छलांग : यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर करोल बाग़ मेट्रो स्टेशन के ट्रैक पे एक व्यक्ति के छलांग लगाने से यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित हो गया| जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानियों को सामना करना पड़ा|

मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाला व्यक्ति घायल हो गया जिसे बाद में सिक्योरिटी के द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

हालां की व्यक्ति के मेट्रो के आगे छलांग लगाने का कोई कारण तो नहीं पता लग पाया है अभी| यमुना बैंक - द्वारका मेट्रो रुट बाधित करीब १ घंटे से जयादा प्रभावित हुआ बाकि सभी रुट पर मेट्रो सामान्य चल रही है

Tags : #Delhi, #Delhi Metro, #Metro Blue Line, #Karol Bagh, #Dwarka, #Dwarka Metro,

Latest News

Categories