UP पुलिस में 7 हजार से ज्यादा भर्तियाँ – ऐसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिनों नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफकेशन के अनुसार अब यूपी पुलिस में भर्तियाँ की जा रही हैं. दरअसल इन भर्तियों में इच्छुक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. यह भर्ती फ़िलहाल सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए की जा रही है साथ ही मिनिस्ट्रियल स्टाफ की भी नियुक्ति की जा रही है. इसमें कुल 7400 भर्तियाँ की जा रही है. जिसमे से केवल सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए 6000 भर्तियाँ की जा रही है. इनके लिए उत्तर प्रदेश अगले हफ्ते विज्ञापन जारी कर रहा है.
सब इंस्पेक्टर के पदों के इलेवन स्टेनों अकाउंटेंट और मिनिस्ट्रियल स्टाफ के लिए 1400 भर्तियाँ की जा रही हैं. इसे पहले मार्च 2020 में सिपाही पद के लये भर्तियाँ घोषित की गई थी. उत्तर प्रदेश बोर्ड का कहना है कि 2017 की अप्रैल से लेकर अब तक कुल 1,37,253 पदों के लिए भर्तियाँ की जा चुकी हैं. इनमे मृतक आश्रित कोटा के 1,657 पद शामिल हैं.
भर्तियों से जुडी महत्वपूर्ण बातें
रिक्ति अपडेट तिथि: 10 जुलाई 2020
कुल पद: 7400
अधिसूचना संख्या: एन/ए
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2020
संगठन: यूपी पुलिस
नौकरी प्रकार: सरकारी नौकरी
नौकरी का स्थान: उत्तर प्रदेश
आवश्यक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं स्नातक पास
ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट: http://uppbpb.gov.in/
ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 16 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2020
आवेदन शुल्क:- जनरल व अन्य केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 400 रूपये
सब इंस्पेक्टर (एसआई): 6000 कुल पद, ग्रेजुएशन 21-28 साल की आयु व रु 2,7900-104400 वेतन
स्टेनो कम एकाउंटेंट और मिनिस्ट्रियल स्टाफ: 1400 कुल रिक्तियां, जेल वार्डन (जल्द ही आ रहा है), 3638 रूपये वेतन
Tags : #UP Police, #Recruitment 2020, #UP Police Recruitment 2020, #UP Police Recruitment, #Police, #Uttar Pradesh, #Jobs, #Jobs In UP Police, #Recruitment In Up Police, #Jobs In Police,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .