Jobs

भारतीय वायुसेना दिल्ली में निकली क्लर्क के पदों पर भर्तियां

भारतीय वायुसेना दिल्ली में लोअर डिवीज़न क्लर्क के पदों पर आवेदन मांगे गए है.इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए अपने ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं. ध्यान दें कि महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता इत्यादि दी गई है

Important Dates
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 15 नवंबर 2021.
आवेदन शुल्क : इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. अर्थात यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.
कुल पद : कुल 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा : 18 वर्ष से 25 वर्ष
कार्यस्थल : दिल्ली / हरियाणा
. शैक्षणिक योग्यता : आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइप में 35 या हिंदी टाइप में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
वेतनमान : चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900-63200/ रु वेतनमान दिया जाएगा.


आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को अपने ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे. उम्मीदवार दिए गए पते पर अपना आवेदन फार्म भर कर भेज सकते हैं.
आवेदन भेजने का पता :
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन फार्म 15 नवंबर 2021 तक या उससे पहले Air Officer Commanding, Airforce Central Accounts Office, Subroto Park, New Delhi- 110010 के पते पर सभी दस्तावेजों की क्षमता व्यक्तियों के साथ साधारण डाक के माध्यम से पहुंचा दें.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज :
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार निम्नलिखित प्रमाण पत्रों कि स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि भेज दे.
1) आधार कार्ड
2) जन्म तिथि प्रमाण पत्र ( यदि संभव हो तो)
3) शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र
4) निवास प्रमाण पत्र
5) जाति प्रमाण पत्र ( यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो)
6) एक स्वयं का पूरा डाक पता लिखा ₹10 के टिकट लगा लिफाफा
7) यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
8) दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
9) दिव्यांग/ ईडब्ल्यूएस / भूतपूर्व सैनिक होने पर संबंधित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
10) यदि उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में दर्द है तो रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि


अन्य सामान्य निर्देश
* आवेदन पत्र वाले लिफाफे पर application for the post of category जरूर लिखें
* आवेदन फार्म के सभी कॉलम एकदम साफ एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएं.
* आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
* उपरोक्त पदों के लिए केवल भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग आवेदक ही आवेदन भेज सकते हैं.
* जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए 24 जुलाई से 23 अगस्त के बीच आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
* आवेदन में यूनिट में AFCAO, SubrotoPark, New Delhi लिखें.
* उम्मीदवारों से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना को पढ़ें तथा सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आवेदन करें.

अधिक जानकारी के लिए https://airmenselection.cdac.in/CASB/ पर विजिट करें

Tags : #Jobs, #Recruitment, #Recruitment For Lower Division Clerk, #Recruitment In Indian Air Force, #Recruitment 2021, #Jobs In India Air Force, #Indian Air Force, #Jobs In Indian Air Force, #LDC In India Air Force, #Recruitment In India Air Force Delhi, #Lower Division Clerk Recruitment,

Latest News

Categories