Jobs

दिल्ली डीटीसी में निकली महिलाओ के लिए भर्ती

दिल्ली परिवहन निगम [DTC] ने महिलाओं के लिए ड्राइवर के पदों पर नौकरी की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ड्राइवर के पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। योग्य महिलाएं अपने ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड के के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकती है

कैसे करें आवेदन : dtc.nic.in की वेबसाइट पर जा कर उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अनुबंध चालक पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार को वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा और पंजीकरण करने के बाद अपना विवरण भरके सबमिट लिंक पर क्लिक कर सबमिट करना होगा।

आवशयक योग्यता: महिला की ऊंचाई कम से कम 153cm जरूरी है। आवेदन के साथ योगय उम्मीदवार को एक महीने का ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी देना होगा। यह प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रशिक्षण संस्थान बुरारी या आईडीटीआर लोनी रोड दिल्ली का होना चाहिए। वही ट्रेनिंग के हिसाब से 12000 रूपये प्रति माह मिलेगा। आवेदक की उम्र 50 से जयादा नहीं होनी चाहिए।

Tags : #DTC, #Recruitment In Delhi, #Delhi, #Jobs, #Loni, #Driving Licence, #Ladies, #DTC Recruitment 2022, #Driver Posts, #Ladies Driver, #Ladies Driver In DTC, #Delhi Transport Corporation,

Latest News

Categories