CNG के दामों की 12.48 रूपये ऊंचाई : मार गई आम आदमी को महंगाई
उबर कैब ने अपने किराये में 12% कि बढ़ोतरी की है और साथ साथ दूसरे वाहन ऑटो आदि ने भी अपने किराये में 10 तो 12 % वृद्धि कर दी है जिस कारन सामान्य लोगो को महंगाई की मार से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में उबर के एप से कैब बुक करना महंगा हो गया है इस साथ साथ दूसरे कैब भी किराये में बढ़ोतरी करने जा रहे है ओला कैब के पार्टनर ड्राइवर भी किराये में वृद्धि मांग कर रहे है जल्द ही ओला कैब भी अपने किराये में बढ़ोतरी कर सकते हैं .
मार्च के महीने में केवल दिल्ली में CNG के दामों में करीब 12.48 रूपये प्रति किलोग्राम कि बढ़ोतरी हुई है इसी लिए ऑटो और कैब चालकों द्वारा किराये में बढ़ोतरी कि जा रही है क्योकि ऑटो और कैब चालक द्वारा पुराने रेट पर सवारियों को बैठना संभव नहीं है। कैब ड्राइवर्स ऑनलाइन बुकिंग को कैंसिल कर रहे है क्योंकि कंपनी उनको पुराने किराये के हिसाब से ही बुकिंग दे रही थी जिस कारण कैन ड्राइवर्स कुछ भी बचा नहीं पा रहे है और घाटे से बचने के लिए वह कैब बुकिंग कैंसिल कर रहे थे । अब कंपनियों द्वारा किराये बढ़ाने से कैब ड्राइवर्स को पैसे बचने शुरू हो गए है।
उबर के ऑपरेशनल हेड नितीश भूषण ने कहा अगर ऐसे ही आगे CNG के दाम बढ़ते रहेंगे तो मजबूरन उनको भी अपने किराये में बढ़ोतरी करनी होगी ताकि उनका काम चलता रहे।
Tags : #CNG, #आम आदमी, #महंगाई, #उबर कैब, #वाहन, #ऑटो, #दिल्ली, #नोएडा, #गाजियाबाद, #फरीदाबाद, #गुरुग्राम, #उबर एप, #कैब बुक, #ओला कैब, #पार्टनर ड्राइवर, #वृद्धि, #प्रति किलोग्राम, #कैब चालक, #किराये, #कैब ड्राइवर्स, #ऑनलाइन बुकिंग, #बुकिंग, #ऑपरेशनल हेड, #नितीश भूषण,
Latest News
World News
2025-03-28 at 16:15:42भूकंप के झटके, दहशत के मारे घर-ऑफिस से निकले लोग .
General News
2025-03-24 at 17:59:45भारत बना रहा 6th जेनरेशन एयरक्राफ्ट? .
India News
2025-03-24 at 17:48:008वें वेतन आयोग से बाहर होंगे ये कर्मचारी .
India News
2025-03-24 at 16:58:52जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश की .
Politics News
2025-03-24 at 16:39:35सांसदों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी, केंद्र ने जारी की अधिसूचना; जानें अब कितनी होगी सैलरी .