Opinion

भारत तिब्बत समन्वय संघ ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को भेट किया प्रतीक चिन्ह

भारत तिब्बत समन्वय संघ की ओर से राष्ट्रीय महामंत्री विजय मान व अरविंद केसरी द्वारा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को उनके आवास पर प्रतीक चिन्ह दिया। साथ ही तिब्बत और कैलाश की आजादी की लड़ाई में भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा अभी तक किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

संगठन की ओर से करतारपुर कॉरिडोर की तर्ज पर कैलाश मानसरोवर जाने के लिए भारत सरकार द्वारा एक कारीडोर बनाने की मांग की गई। ताकि भारत से जाने वाले तीर्थयात्री बिना चीन के अत्याचार सहे भोले बाबा के मूल गांव कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर सकें।

Tags : #मेरठ, #संगठन, #करतारपुर कॉरिडोर, #कैलाश मानसरोवर, #भारत सरकार, #कॉरिडोर, #भारत, #तीर्थयात्री, #चीन, #गांव, #दर्शन, #भारत तिब्बत समन्वय संघ, #राष्ट्रीय महामंत्री, #विजय मान, #अरविंद केसरी, #उपराष्ट्रपति, #वेंकैया नायडू, #प्रतीक चिन्ह, #तिब्बत, #कैलाश, #समन्वय संघ,

Latest News

Categories